Pics: पुजारा, विजय का शतक, भारत मजबूत

पुजारा, विजय का शतक, भारत ने कसा शिकंजा

पीटर सिडल ने किफायती गेंदबाजी लेकिन वह एक विकेट ही ले पाये. मोएजेस हेनरिक्स की स्टंप की लाइन में की गयी गेंदबाजी भी उन्हें सफलता दिलाने के लिये नाकाफी साबित हुई. जेम्स पैटिनसन पिछले मैच की तरह प्रभाव यहां नहीं छुड़ा पाये हैं. पुजारा ने दूसरे सत्र के शुरू में उनके एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर उनकी धार कुंद करने की शुरुआत की थी. पुजारा और विजय दोनों ने अपने कदमों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया. पिच बल्लेबाजी के लिये काफी आसान है और उसमें स्पिनरों को टर्न और उछाल नहीं मिल रही है.

 
 
Don't Miss