भारतीय महिलाओं ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

PICS: आस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिला टीम ने श्रृंखला जीती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत विजयी अभियान को जारी रखते हुये शुक्रवार मेलबोर्न में वर्षा प्रभावित दूसरे ट्वंटी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में डकवर्थ लुईस नियम से 10 विकेट से पराजित कर दिया और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से कब्जा ली जो मेजबान टीम की जमीन पर उसकी पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है. वर्षा के कारण देर से शुरू हुये मैच में ओवरों की संख्या को घटाकर 18 किया गया था. भारत ने टॉस जीतकर पहले आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका दिया और मेजबान टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 125 का संतोषजनक स्कोर बनाया. लेकिन दोबारा वर्षा के कारण भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से फिर 10 ओवर में 66 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके जवाब में टीम ने 9.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 69 रन बनाकर जीत दर्ज की.

 
 
Don't Miss