44 के हुए दादा, लगा बधाईयों का तांता

PICS: पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली 44 के हुुए, लगा बधाईयों का तांता

पूर्व भारतीय कप्तान और 'दादा' के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली बुधवार को 44 वर्ष के हो गए और उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले गांगुली भले ही अपना आखिरी टेस्ट सात वर्ष पहले खेले हों लेकिन उनके बल्ले के जादू के चर्चे अभी भी युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करते हैं. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चहेते ‘दादा’ को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली. महेंद्र सिंह धोनी द्वारा वनडे क्रिकेट में रिकार्ड तोड़े जाने से पहले भारत के सफलतम कप्तान रहे गांगुली के जन्मदिन पर ट्विटर पर हैशटैग ‘हैप्पी बर्थडे दादा’ चलता रहा. भारत के मुख्य कोच, पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली. ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे.’ बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई. हैप्पी बर्थडे दादा.’ वहीं युवराज सिंह ने लिखा, ‘क्रिकेट के सबसे बड़े दादा. सौरव गांगुली ही वह इंसान हैं जिसने वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रि केट में बल्लेबाजी का आगाज करने के लिये कहा और आगे की कहानी सभी को पता है.’

 
 
Don't Miss