अपंगता नहीं रोक सकी गुप्टिल की उड़ान

अपंगता पर भारी हौसलों की उड़ान, गुप्टिल के पैर में सिर्फ दो उंगलियां

गुप्टिल ने पिता पीटर प्रोपर्टी में काम करते हुये भारी सामान उठाने की मशीन के पैर पर चढ़ने के कारण बायें पैर की तीन उंगलियां गंवा दी थी. उस समय वह मात्र 13 वर्ष के थे और पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने गुप्टिल से अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी और उन्हें दोबारा खेलने का विश्वास दिलाया था.

 
 
Don't Miss