अपंगता नहीं रोक सकी गुप्टिल की उड़ान

अपंगता पर भारी हौसलों की उड़ान, गुप्टिल के पैर में सिर्फ दो उंगलियां

न्यूजीलैंड के पहले दोहरे शतकधारी गुप्टिल ने कहा मैं अपने घरेलू दर्शकों के सामने नाकआउट मैच में दबाव के साथ नहीं खेलना चाहता था. जब आप बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं तो दबाव होता है और उस समय जरूरी होता है कि किसी तरह उस दबाव को नजरअंदाज कर आप केवल गेंद पर अपना ध्यान लगायें. मैंने इस मैच में यही करने का प्रयास किया मै भाज्ञशाली हूं कि मेरी कोशिश काम आई.''

 
 
Don't Miss