ध्यानचंद को भी दो 'भारत रत्न'

 पूर्व हॉकी खिलाडियों ने कहा, ध्यानचंद को भी दो

खिलाड़ी से विधायक बने परगट ने कहा, ‘‘सचिन को यह सम्मान दिये जाने का मैं विरोध नहीं कर रहा हूं. वह इसके हकदार हैं लेकिन मेजर का योगदान भी कम नहीं है इसलिए उन्हें यह सम्मान दिया जाना चाहिए. चाहे तो सचिन के साथ-साथ ध्यानचंद का नाम भी सरकार को घोषित कर देना चाहिए था क्योंकि इस महान खिलाडी का योगदान किसी अन्य से कम नहीं है.’’ परगट ने कहा, ‘‘इस सम्मान पर कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए. खेल मंत्रालय की सिफारिश के बावजूद ध्यानचंद को यह सम्मान नहीं मिलना उनका अपमान है. किसी भी खिलाडी को सम्मान दिये जाने से पहले खेल मंत्रालय से जरूर बातचीत होनी चाहिए थी.’’

 
 
Don't Miss