- पहला पन्ना
- खेल
- सानिया बनी ‘गोल्डन गर्ल’

महिला स्टार के अलावा लिएंडर पेस का मिश्रित युगल में प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा और उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ आस्ट्रेलियन, विंबलडन और यूएस ओपन के खिताब जीते। पेस के ग्रैंड स्लेम खिताबों की संख्या 17 पहुंच चुकी है. पेस के अलावा यूकी के लिये भी यह साल यादगार रहा जिसमें उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ 93वीं रैंकिंग हासिल कर ली. यूकी ने 2015 की शुरूआत 315वें स्थान से की थी और साल की समाप्ति तक वह 93वें नंबर पर पहुंच गये. भारत इस साल डेविस कप वि ग्रुप के प्लेआफ में पहुंचकर चेक गणराज्य से हारा.
Don't Miss