CWG का भव्य समापन

तस्वीरों में देखिए ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी

पॉप गायिका काइले मिनोग की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ ही 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लास्गो में रंगारंग समारोह के बीच समाप्त हो गये. इसमें भारत 64 पदक लेकर पांचवें स्थान पर रहा हालांकि दो अधिकारियों ने अपने आचरण ने भारत को शर्मसार कर दिया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की मौजूदगी में अर्ल ऑफ वेसेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ (सीजीएफ) के उप संरक्षक प्रिंस एडवर्ड ने राष्ट्रमंडल के प्रमुख के प्रतिनिधि के रूप में ग्लास्गो 2014 के समापन की घोषणा की. इसके साथ ही स्कॉटलैंड की मेजबानी में हुए इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ का भी समापन हो गया. प्रिंस एडवर्ड ने कहा, ‘‘प्रत्येक चार साल में ये खेल हमारे राष्ट्रमंडल को जीवंत बना देते हैं. मैं सभी देशों और प्रदेशों के पुरूष और महिला खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये फिर से एकजुट हों. तब तक मैं कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ के नाम पर ग्लास्गो 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन की घोषणा करता हूं. ’’

 
 
Don't Miss