गंगनम शैली में हुआ एशियाई खेलों का आगाज

खेलों की मशाल नौ अगस्त को नयी दिल्ली के ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में प्रज्ज्वलित की गयी जहां 1951 में पहले एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था. धावकों का एक दल मशाल को लेकर स्टेडियम में आया और कोरियाई अभिनेत्री ली यंग एइ ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अग्निकुंड प्रज्ज्वलित किया.

 
 
Don't Miss