- पहला पन्ना
- खेल
- खेल में विवादों का साल रहा 2015

हॉकी के इस बड़े विवाद के अलावा मिडफील्डर गुरबाज सिंह का निलंबन भी चर्चा में रहा जिन्हें हॉकी इंडिया ने अनुशासनहीनता और मैदान पर खेल भावना का अनुसरण नहीं करने के लिये निलंबित कर दिया गया. नौ महीने के निलंबन के खिलाफ गुरबाज ने अपील भी की जिसे खारिज कर दिया गया और इसके बाद खिलाड़ी ने हॉकी इंडिया को अदालत में घसीट दिया. हालांकि उनपर इस निलंबन को अदालत ने हटा दिया लेकिन इस पूरे विवाद से वह हॉकी इंडिया लीग(एचआईएल) की नीलामी में हिस्सा नहीं ले सके जबकि राष्ट्रीय टीम में भी उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला.
Don't Miss