- पहला पन्ना
- खेल
- खेल में विवादों का साल रहा 2015

भारतीय हॉकी कोच वान का इस्तीफा- हॉकी में भी ड्रामा कुछ कम नहीं रहा और मैदान के बाहर खड़े हुये विवादों में राष्ट्रीय कोच पॉल वान एस को छह महीने के भीतर ही अपना पद गंवाना पड़ गया. राष्ट्रीय कोच का जाना इसलिये भी हैरान करने वाला है कि डच कोच के मागर्दशन में टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. बेल्जियम के एंटवर्प में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के बाद वान और हॉकी इंडिया(एचआई) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया. खुद वान ने भी स्वदेश लौटने के बाद मीडिया को कहा कि उन्हें बत्रा से विवाद के चलते पद से हटाया गया था. इस पूरे विवाद के बाद से अगले वर्ष रियो ओलंपिक की तैयारियों में जुटी राष्ट्रीय हॉकी टीम के पास अब तक मुख्य कोच नहीं है और वह हाई परफोर्मेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में ही तैयारियां कर रही हैं.
Don't Miss