- पहला पन्ना
- खेल
- खेल में विवादों का साल रहा 2015

बॉक्सिंग इंडिया का निलंबन- वर्ष के कई बड़े विवादों में बॉक्सिंग इंडिया (बीआई) का निलंबन अहम मुद्दा रहा जिसने देश के मुक्केबाजों के भविष्य को ही मुश्किल में डाल दिया. खेल संघों में चल रहे आपसी मतभेदों का यह भी एक बड़ा नमूना था जिसके कारण अपने अस्तित्व के मात्र एक वर्ष के भीतर ही बॉक्सिंग इंडिया को निलंबित कर दिया गया. मुक्केबाजी की राज्य की ईकाइयों के विरोध के कारण बीआई के अध्यक्ष संदीप जजोदिया तथा सचिव जय कोवाली को अपना पद छोड़ना पड़ा और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ(आईबा) ने बीआई पर अस्थायी निलंबन लगा दिया और नयी संस्था के गठन के निर्देश दिये.
Don't Miss