खेल में विवादों का साल रहा 2015

खेलों में विवादों के लिये भी याद किया जाएगा 2015

वर्ष 2015 में खेल के क्षेत्र में जहां कुछ निजी और सामुहिक सफलताओं ने उत्साह बढ़ाया वहीं कुछ विवादों ने इस देश की प्रतिष्ठा को नुकसान भी पहुंचाया. एक ओर इस साल में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और विराट कोहली की धमाकेदार कप्तानी और हॉकी टीम की एफआईएच में पदक सफलता तक कई गौरवान्वित कर देने वाले पलों को देखा लेकिन इन सबके अलावा वर्ष 2015 विभिन्न खेलों में खड़े हुए बड़े विवादों के लिये भी चर्चा में रहा जिसने खेल प्रशंसकों को दुख पहुंचाया. सानिया और सायना ने देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नयी पहचान दिलाई तो कई ऐसे विवाद भी सामने आए जिन्होंने सभी का ध्यान भटकाया. चाहे बॉक्सिंग इंडिया के निलंबन का मुद्दा हो या भारतीय हॉकी कोच पॉल वान एस को बाहर का रास्ता दिखाया जाना, पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ खराब रवैये के बाद पैरालंपिक समिति का निलंबन हो या फिर भारोत्तलोकों के डोपिंग में आरोपी पाए जाने का मुद्दा. कई ऐसे मौके आये जब खेलों के प्रशासकों से लेकर खिलाड़ियों तक ने शर्मसार भी किया और विवाद भी खड़े किये जिन्हें भुलाना काफी मुश्किल होगा.

 
 
Don't Miss