- पहला पन्ना
- खेल
- खेल में विवादों का साल रहा 2015

ढेरों विवादों में जिसने देश को शर्मसार किया उसमें भारोत्तलोकों के डोपिंग में दोषी पाए जाने का मुद्दा भी रहा. इस वर्ष सबसे अधिक संख्या में भारोत्तोलकों के प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए जाने के मामले सामने आये जिससे रियो ओलंपिक में भारत के हिस्सा लेने पर ही सवाल खड़ा हो गया. भारतीय भारोत्तोलन संघ(आईडब्ल्यूएफ) ने डोप में विफल पाए जाने के बाद 26 भारोत्तोलकों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया जबकि वर्ष 2015 के अंत तक आते आते दो महिला एथलीटों को भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी करार दिया गया. इसके अलावा पूर्व एशिया खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह भी डोप टेस्ट में विफल पाए जाने के बाद मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स से बाहर हो गये. मनप्रीत दक्षिण कोरिया के म्योंगयोंग में मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेने गये थे.