PICS: फुटबाल में भाग्य आजमाएंगे तेंदुलकर

PICS: फुटबाल में कूदे तेंदुलकर और गांगुली, आईएसएल की फ्रेंचाइजी खरीदी

इस लीग के आयोजकों ने रविवार को उन आठ फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की जो भारतीय फुटबाल को नयी ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है. यह लीग सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी और आयोजक आईएमजी रिलायंस ने सात सदस्यीय पैनल के मूल्यांकन के बाद इसकी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की घोषणा की. तेंदुलकर ने पीवीपी वेंचर्स के साथ मिलकर कोच्चि फ्रेंचाइजी खरीदी जबकि गांगुली स्पेनिश लीग के दिग्गज एटलेटिको मैड्रिड तथा व्यवसायी हषर्वर्धन नियोतिया, संजीव गोयनका और उत्सव पारेख के साथ समूह बनाकर कोलकाता फ्रेंचाइजी के मालिक बने. मुंबई फ्रेंचाइजी बालीवुड स्टार रणबीर कपूर और बिमल पारेख ने जबकि एक अन्य सितारे सलमान खान ने वाधवान ग्रुप के कपिल वाधवान और धीरज वाधवान के साथ मिलकर पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी. एक अन्य अभिनेता जान अब्राहम ने आईलीग टीम शिलांग लाजोंग के साथ मिलकर गुवाहाटी स्थित फ्रेंचाइजी अपने नाम की.

 
 
Don't Miss