‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर सबसे आगे

PICS : ‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर ने टाइगर वुड्स और धोनी को पछाड़ा

इस मुकाबले को ‘‘फाइट ऑफ द सेंचुरी’ का नाम दिया गया था. मेवेदर को इस फाइट से जितने पैसे मिले उतने डेविड बेकहम ने पूरे करियर में कमाए. मुकाबले के दौरान मेवेदर की सिर्फ 5 मिनट की कमाई, लियोनेल मेसी की साल भर की कमाई के बराबर है. यह मुकाबला देखने के लिए चुनिंदा फैन्स ने 13 लाख रुपये से लेकर करीब सवा दो करोड़ रुपये तक खर्च किए. वह इसका इंतजार करीब पिछले पांच वर्षो से कर रहे थे.

 
 
Don't Miss