‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर सबसे आगे

PICS : ‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर ने टाइगर वुड्स और धोनी को पछाड़ा

टाइगर वुड्स के हीरो मोटोकॉर्प के साथ 250 करोड़ के करार ने साबित किया कि खेलों की दुनिया में पैसे की कोई कमी नहीं. भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल है, लेकिन कमाई के मामले में क्रिकेटर काफी पीछे हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टॉप 100 में शामिल हैं. धोनी की कमाई करीब 1,800 करोड़ रुपये है. लेकिन बॉक्सिंग ने खेलों से कमाई के मामले में फुटबॉल और बास्केटबॉल समेत सभी खेलों को पछाड़ दिया है. फोर्ब्स की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं अमेरिकी प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर जूनियर. ‘मनी’ के नाम से मशहूर फ्लॉयड मेवेदर प्रोफेशनल बॉक्सिंग के मौजूदा र्वल्ड चैम्पियन हैं और उनकी सालाना कमाई 6,500.03 करोड़ रुपये है. र्वल्ड चैम्पियनशिप के लगभग 10 खिताब जीत चुके फ्लॉयड मेवेदर के बारे में सबसे दिलचस्प तय यह है कि उनकी पूरी कमाई खिताब जीतने या तनख्वाह से ही आती है, विज्ञापनों से नहीं, हालांकि वह कई बड़े ब्रांडों के विज्ञापनों में कभी-कभी दिखाई दे जाते हैं.

 
 
Don't Miss