• पहला पन्ना
  • खेल
  • ताशी और नैंसी मलिक बहनों ने ‘एक्सप्लोर्स ग्रैंड स्लैम’ पूरा किया

ताशी और नैंसी मलिक बहनों ने ‘एक्सप्लोर्स ग्रैंड स्लैम’ पूरा किया

PICS : एवरेस्ट फतह करने वाली बहनें ताशी और नैंसी ने ‘एक्सप्लोर्स ग्रैंड स्लैम’ पूरा किया

माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने वाली जुड़वा बहनें ताशी और नैंसी मलिक अब ‘एक्सप्लोर्स ग्रैंड स्लैम’ को सबसे तेज पूरा करने वाली दक्षिण एशियाई बन गई हैं. दोनों ने सभी सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर कदम रखा और उत्तर और दक्षिणी ध्रुवों तक पहुंची हैं. इससे पहले दक्षिण एशिया से सिर्फ एक व्यक्ति ने इस सफर को पूरा किया था. वह व्यक्ति भारतीय नौसेना का पूर्व अधिकारी सत्यव्रत दाम हैं जो अब पेशेवर एडवेंचरर हैं. दोनों लड़कियों ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (5,895 मीटर) को इसी साल तीन जुलाई को फतह किया. इसके साथ उन्होंने ‘एक्सप्लोर्स ग्रैंड स्लैम’ पूरा कर लिया.

 
 
Don't Miss