न्यूजीलैंड को 279 का लक्ष्य

Photos: हेमिल्टन वनडे- भारत ने दिया न्यूजीलैंड को 279 का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में पांच विकेट पर 278 रन बनाए. भारत ने शीर्षक्रम के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन रोहित ने 94 गेंद में 79 रन बनाकर पारी को संभाला. धोनी (नाबाद 79) और जडेजा (नाबाद 62) ने बाद में छठे विकेट के लिये 127 रन की नाबाद साझेदारी करके भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. श्रृंखला में बने रहने के लिये भारत को यह मैच हर हालत में जीतना है. पहले दो वनडे हारने के बाद भारत ने तीसरा मैच टाई कराया था. न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने 36 रन देकर दो विकेट लिये जबकि काइल मिल्स, केन विलियमसन और हामिश बेनेट को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले धोनी ने श्रृंखला में पहली बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम में दो बदलाव भी किये गए. शिखर धवन और सुरेश रैना की जगह अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी को उतारा गया. धवन की गैर मौजूदगी में पारी की शुरूआत रोहित और विराट कोहली ने की. भारत की शुरूआत काफी धीमी रही.

 
 
Don't Miss