• पहला पन्ना
  • खेल
  • भारतीय फुटबाल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाएगा आज का दिन

भारतीय फुटबाल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाएगा आज का दिन

फीफा अंडर-17 विश्वकप: भारतीय फुटबाल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाएगा आज का दिन

भारत में पहली बार हो रहा फीफा अंडर-17 विश्व कप भारतीय फुटबाल के लिए मील का पत्थर साबित होगा. भारतीय खिलाड़ी आज अमेरिका के खिलाफ शुरुआती लीग मुकाबले में उतरते ही इतिहास के सुनहरे पन्नों का हिस्सा बन जाएंगे. दुनिया के फुटबाल मानचित्र पर छाने के लिए तैयार भारत की जूनियर टीम शुक्रवार से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप अंडर-17 टूर्नामेंट में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उतरेगी. जहां उसका लक्ष्य मजबूत तथा अनुभवी अमेरिकी टीम के खिलाफ ऊंचे मनोबल और देशवासियों के अपार समर्थन के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व कप के पहले दिन के कार्यक्रम का हिस्सा होंगे जिसमें यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में छोटा समारोह भी शामिल है. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने देश के पहले फीफा टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर मोदी के टूर्नामेंट के पहले दिन स्टेडियम में पहुंचने की पुष्टि की.

 
 
Don't Miss