फुटबॉल विश्वकप का आगाज

लो आ गया फुटबॉल के दीवानों का दिन ब्राजील से क्रोएशिया की टक्कर

चैंपियनशिप में कुल 64 मैच ‘48 मैच लीग और 16 मैच नाकआउट’ खेले जाएंगे. ब्राजील में विजेता बनने वाली टीम को 3.5 करोड़ डॉलर और उपविजेता को 2.5 करोड़ डॉलर मिलेंगे. ब्राजील ने सात बार फाइनल में स्थान बनाकर सर्वाधिक पांच बार खिताब जीता है.

 
 
Don't Miss