जोकोविच, सेरेना और फेडरर क्वार्टर फाइनल में

PICS: जोकोविच ने बहाया पसीना, सेरेना और फेडरर आसानी से क्वार्टर फाइनल में

इस बीच पुरूष एकल में निशिकोरी ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का प्रदर्शन करके जो विल्फेड सोंगा को दो घंटे से थोड़ा अधिक समय में 6-4, 6-2, 6-4 से हराया. इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने सर्वश्रेष्ठ परिणाम की भी बराबरी की. इससे पहले वह 2012 में भी अंतिम आठ में पहुंचे थे. बर्डीच ने भी राबर्टा बातिस्ता आगुट को पांच सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर लगातार छठे साल आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. यह मैच तीन घंटे 18 मिनट तक चला.

 
 
Don't Miss