लंच से पहले अंग्रेजों को पवेलियन भेजेगा भारत

INDIA-ENGLAND TEST 2nd MATCH 3rd DAY: इंग्लैंड की पारी सिमटी, भारत पर 24 रन की बढ़त

इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट हुए. उन्होंने 19 रन बनाएं. रविंद्र जडेजा ने एंडरसन को रहाणे के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड का आठवां विकेट बेन का गिरा. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बेन स्टोक्स क्रीज पर आते ही 0 पर आउट हो गए. इंग्लैंड का सातवां विकेट तीसरे दिन मैच शुरू होने के थोड़े बाद ही गिरा. मोहम्मद शमी की गेंद पर प्रायर 23 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इससे पहले शुक्रवार को शुक्रवार को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चार विकेट की मदद से भारत ने गैरी बैलेंस की जुझारू शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड के छह विकेट 219 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा मजबूत कर लिया है. भारत के पहली पारी के 295 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 219 रन बनाये यानी अभी भी वह 76 रन पीछे है. उसके चार विकेट 113 रन पर ही गिर गए थे लेकिन बाद में बैलेंस (110) और मोईन अली (32) ने 98 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला. बैलेंस ने अपनी 203 गेंद की पारी में 15 चौके लगाये. बैलेंस की खतरनाक होती जा रही पारी का अंत भारतीय गेंदबाजी की धार रहे भुवनेश्वर ने 83वें ओवर में किया. लेग स्टम्प के बाहर पड़ती गेंद पर उन्होंने बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कैच लपक लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी में बढत लेने की उम्मीदों पर भी तुषारापात होता नजर आने लगा. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मैट प्रायर दो और लियाम प्लंकेट चार रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिये भुवनेर ने 23 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा और मुरली विजय को एक एक विकेट मिला. ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने अनुशासित गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल सका. भारत ने चाय तक इंग्लैंड के चार विकेट 125 रन पर चटकाकर दबाव बना दिया था. बैलेंस और अली की भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिशें नाकाम रही. गेंद पुरानी होने पर धोनी ने जडेजा और विजय का बखूबी इस्तेमाल भी किया.

 
 
Don't Miss