इंग्लैंड में खेलना कठिन: कोहली

 उप महाद्वीपीय खिलाड़ियों के लिये इंग्लैंड कठिन जगह: कोहली

कोहली ने कहा, ‘‘हमारे लिये यहां के हालात का अनुभव करना रोमांच से भरा होगा और हर कोई मैदान पर जाकर इसे परखना चाहता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम 2011 की श्रृंखला के परिणाम की यादों को मिटा सकते हैं. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगी, भले ही हमें यह पसंद हो या नहीं. हम सिर्फ यही कर सकते हैं कि हम पूरा ध्यान नयी श्रृंखला पर लगा सकते हैं और हम यहां पर हैं तथा हमें मजबूत प्रदर्शन करना होगा जो इस युवा टीम के लिये अच्छी टेस्ट टीम बनने और आगे बढ़ने के लिये शुरूआती चीज होगी.’’ कोहली ने कहा, ‘‘उस श्रृंखला में जिस खिलाड़ी (राहुल द्रविड़) ने शानदार प्रदर्शन किया था, वह अभी हमारा मेंटर है और हमसे अपने अनुभव साझा कर रहा है. यह हमारे लिये बहुत बड़ी पाजीटिव चीज है.’’ भारतीय टीम प्रबंधन ने पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ से टीम के लीसेस्टर में पहले अभ्यास मैच के बाद और पहले टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की तैयारियों में मदद के लिये टीम से जुड़ने का आग्रह किया था.

 
 
Don't Miss