भारत ने इंग्लैंड से वनडे सीरिज 3-1 से जीती

Pics : भारत ने इंग्लैंड से वनडे सीरिज 3-1 से जीती

धोनी ने फिर से टास जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया जिसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही. एलेक्स हेल्स (4) ने शुरू में ही आक्रामक तेवर दिखाने चाहे लेकिन यादव की गेंद पर उनका गलत शाट मिडविकेट पर कैच में तब्दील हो गया. पिछले मैच में तेजतर्रार अर्धशतक जमाने वाले मोईन अली को ऊपरी क्रम में भेजा गया लेकिन वह नहीं चल पाये और केवल नौ रन बनाने के बाद थर्ड मैन पर कैच दे बैठे. स्कोर दो विकेट पर 39 रन हो गया लेकिन इंग्लैंड के लिये श्रृंखला में यह नयी बात नहीं थी. कुक और रूट ने तीसरे विकेट के लिये 52 रन जोड़कर यहां से पारी को संवारा. इस बीच भाग्य ने भी इंग्लैंड के कप्तान का साथ दिया. दो बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप क्षेत्र से निकली लेकिन तब वहां कोई क्षेत्ररक्षक नहीं था.

 
 
Don't Miss