कुक बने दस हजारी, तोड़ा सचिन का रिकार्ड

PICS: कुक सबसे कम उम्र में बने दस हजारी, सचिन का रिकार्ड तोड़ा

कुक अभी 31 साल 157 दिन के हैं और इस तरह से उन्होंने सबसे कम उम्र में 10,000 रन पूरे करने का नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जो 31 साल 326 दिन में इस मुकाम पर पहुंचे थे. असल में सबसे कम उम्र में 7000, 8000, 9000 और अब 10,000 रन पूरे करने का रिकार्ड कुक के नाम पर दर्ज हो गया है.

 
 
Don't Miss