द्रविड़ ने विकलांग खेल नायकों पर किताब जारी की

द्रविड़ ने विकलांग खेल नायकों पर किताब जारी की

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं भारतीय टीम में आया था तो जैसे कि ज्यादातर युवा बच्चे होते हैं, मैं भी मसूंर अली खान पटौदी का बहुत बड़ा प्रशंसक था. मैंने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा था लेकिन मैंने उन्हें देखा थ. मैंने विशी (गुंडप्पा विश्वनाथ) और ईरापल्ली प्रसन्ना को उनके बारे में काफी बात करते हुए सुना है. इसलिये 1997 में जब मैं टीम में आया और मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के लिये दिल्ली में था. मैंने सोचा कि यह उनसे (पटौदी) से मिलने और बात करने का अच्छा मौका है.’’

 
 
Don't Miss