द्रविड़ ने विकलांग खेल नायकों पर किताब जारी की

द्रविड़ ने विकलांग खेल नायकों पर किताब जारी की

41 वर्षीय द्रविड़ ने कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी जब आप क्रिकेट खेलते हो तो आप पत्रकारों द्वारा साहस और बहादुर जैसे शब्द सुनते हो जो खेल की उपलब्धियों के लिये इनका इस्तेमाल करते हैं. जब मैंने यह किताब पढ़ी तो मैंने महसूस किया कि साहस वह नहीं है जो हम क्रि केट के मैदान पर करते हैं. इनके साहस के आगे यह कुछ भी नहीं है.’’

 
 
Don't Miss