IPTL के बहाने फेडरर, नडाल जैसे खिलाड़ी दिखे

PICS: नहीं पता कि आईपीटीएल को क्या कहूं पर मुझे यह पसंद है: फेडरर

स्विट्जरलैंड का यह दिग्गज हालांकि लगातार तीसरे सत्र में हिस्सा लेने के लिए अभी प्रतिबद्धता नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा, ‘मैं अब तक इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन अब तक मैंने लुत्फ उठाया है और यही कारण है कि मैं इस साल यहां आया. लेकिन मुझे देखना होगा (अगले साल के लिए), यह व्यस्त साल है. मुझे देखना होगा कि साल की पहली तिमाही कैसी रहती है और इसके बाद बात होगी. मुझे इस बारे में फैसला करने से पहले कई लोगों से बात करनी होगी और इसमें मेरी पत्नी भी शामिल है.’

 
 
Don't Miss