IPTL के बहाने फेडरर, नडाल जैसे खिलाड़ी दिखे

PICS: नहीं पता कि आईपीटीएल को क्या कहूं पर मुझे यह पसंद है: फेडरर

रोजर फेडरर दो बार सफलतापूर्वक आईपीटीएल में हिस्सा लेने के बावजूद मन नहीं बना पा रहे हैं कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम में इसे कहां जगह दें लेकिन स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज का मानना है कि महेश भूपति की यह टेनिस लीग प्रदर्शनी प्रतियोगिता नहीं है. पहले सत्र में इंडियन एसेस की ओर से खेलने वाले 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर इस बार यूएई रायल्स का हिस्सा है लेकिन टीम बदलने से उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है और यहां एसेस के रफेल नडाल का दर्शकों ने जितना हौसला बढ़ाया उतना ही उन्होंने फेडरर का भी बढ़ाया. फेडरर से जब यह पूछा गया कि क्या अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग प्रदर्शनी प्रतियोगिता है तो उन्होंने कहा, ‘सवाल यह है कि प्रदर्शनी मैच क्या होता है. आस्ट्रेलिया में निकेलोडियन शैली में किड्स डे प्रदर्शनी मैच होता है जहां आप खेलते हो और स्कूबी डू के साथ रोमांच करते हो. यह स्कूबी डू नहीं है, इसलिए स्पष्ट तौर पर हम गंभीर टेनिस खेल रहे हैं.’

 
 
Don't Miss