जोकोविच बने चीन के बादशाह

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच छठी बार बने चीन के बादशाह

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी श्रेष्ठता फिर साबित करते हुये पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल को रविवार को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से ध्वस्त कर छठी बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. टॉप सीड जोकोविच को पिछले दो साल में पहली बार किसी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे 14 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन जबर्दस्त फार्म में चल रहे जोकोविच को नडाल कोई चुनौती नहीं दे सके. खिताबी मुकाबले को दो दिग्गज खिलाड़यिों के बीच ड्रीम फाइनल के रूप में देखा जा रहा था लेकिन जोकोविच ने नडाल को कोई मौका नहीं दिया. दोनों के बीच यह 45वां मुकाबला था और जोकोविच ने नडाल से अपना कॅरियर रिकॉर्ड 22-23 का कर लिया है. जोकोविच ने नडाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में रौला गैरों के क्वार्टरफाइनल में भी जीत हासिल की थी.

 
 
Don't Miss