- पहला पन्ना
- खेल
- जोकोविच 100 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल

सेरेना का अगला मुकाबला कजाखस्तान की यूयिा पुतिनसेवा से होगा जिन्होंने स्पेन की 12वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। सेरेना दसवीं बार रोलां गैरां के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. बारिश के कारण कार्यक्र म गड़बड़ा जाने से उन्हें अब अगले चार दिन में चार मैच खेलने पड़ सकते हैं लेकिन वह इससे चिंतित नहीं हैं. सेरेना ने कहा, ‘लगातार चार मैच. जब हम नियमित तौर पर टूर्नामेंट खेलते हैं तो आप चार या पांच मैच लगातार खेलते हैं.’
Don't Miss