जोकोविच 100 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल

PICS: जोकोविच ने छुआ दस करोड़ डालर का आंकड़ा, सेरेना भी क्वार्टर फाइनल में

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को दसवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर दस करोड़ डालर की पुरस्कार राशि पाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये जबकि महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने आसानी से अंतिम आठ में जगह बनायी. सर्बिया के 29 वर्षीय जोकोविच ने स्पेन को राबटरे बातिस्ता आगुट को 3-6, 6-4, 6-1, 7-5 से हराया. इससे उन्हें अब 328,303 डालर मिलना तय है. टूर्नामेंट के शुरू में उनके नाम पर 99,673,404 डालर की पुरस्कार राशि दर्ज थी और इस तरह से उन्होंने अब 100 मिलियन (दस करोड़ डालर) का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है.

 
 
Don't Miss