धोनी आखिरी बार खेलेंगे चैंपियंस ट्राफी

PICS: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर धोनी आखिरी बार खेलेंगे चैंपियंस ट्राफी

भारत को 2013 में पिछली चैंपियंस ट्राफी में खिताब दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये सोमवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों को खारिज करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने आज कहा कि वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और उन्हें याद नहीं आता कि पिछले 10-12 वर्षों में धोनी ने विकेट के पीछे कभी खराब प्रदर्शन किया हो. धोनी तीनों फार्मेट में कप्तानी छोड़ चुके हैं और वह सिर्फ सीमित प्रारूप में खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. धोनी को आईपीएल-10 में राइजिंग पुणो सुपरजाएंट्स की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. धोनी ने घरेलू सत्र में झारखंड की कप्तानी की थी और विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले गये थे. धोनी आईपीएल में पुणे के लिये एक पारी में 61 रन बना चुके हैं. वनडे में 286 मैचों में 50.96 की औसत से 9275 रन बना चुके हैं.

 
 
Don't Miss