धोनी की डबल सेंचुरी

PHOTOS: धोनी ने छुड़ाये छक्के, लगाया नाबाद दोहरा शतक

चेन्नई क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से लगातार चौके और छक्कों निकलते देखकर ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गये.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने दोहरा शतक बनाया है. चिदंबरम स्टेडियम में धोनी ने 119 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.धोनी के टेस्ट करियर का यह छठा टेस्ट शतक है,जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक है.धोनी ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 117 वां रन बनाने के साथ 4000 रन भी पूरे कर लिए. धोनी के अपने करियर में 74 टेस्टों में छठा शतक था. धोनी ने अपना पिछला शतक नवंबर 2011 में कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.धोनी ने 232 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों और पांच छक्के की मदद से 200 का आंकड़ा पूरा किया. धोनी अब भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं. उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत भारत का स्कोर पांच सौ के पार चला गया है.

 
 
Don't Miss