धोनी पर हार के बाद जुर्माना

धोनी को लगा डबल झटका, हार के बाद जुर्माना भी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को दोनों देशों के बीच गुरुवार को खेले गये पहले वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने पर मैच फीस का क्रमश: 75 फीसदी और 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.2.4 के तहत अपराध का दोषी पाया गया. दोनों खिलाड़ियों ने कहा था कि वे दोषी नहीं हैं जिसके बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रोफ्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की जिसमें टीवी फुटेज का इस्तेमाल का सहारा लिया गया. मैच अधिकारियों के अलावा सुनवाई में दोनों खिलाड़ियों और उनके प्रबंधकों ने हिस्सा लिया. यह घटना कल भारतीय पारी के दौरान की है जब 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज मुस्ताफिजुर रन बनाने की कोशिश में दौड़ रहे धोनी के रास्ते में आ गए. रिप्ले से पता चला कि धोनी ने क्रीज तक पहुंचने की कवायद में उन्हें धक्का दिया था. इसके बाद तेज गेंदबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और बाकि के चार गेंद नासिर हुसैन ने किया.

 
 
Don't Miss