भारत ने श्रीलंका पर कसा शिंकजा

धवन और कोहली के शतक, भारत ने कसा शिंकजा

भारत की पहली पारी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 375 रन पर समाप्त हुई लेकिन इसके बाद उसने पहली पारी में 183 रन पर सिमटने वाले श्रीलंका के चार ओवर के अंदर दो विकेट निकाल दिये. श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर पांच रन बनाये हैं और इस तरह से पारी की हार से बचने के लिये उसे अब भी 187 रन की दरकार है. धवन ने 134 रन बनाये जो उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 271 गेंद खेली तथा 13 चौके लगाये. कप्तान कोहली ने 103 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल हैं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 227 रन की साझेदारी की. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 60 रन बनाये जो उनके करियर का पहला अर्धशतक है. श्रीलंका की तरफ से आफ स्पिनर तारिंदु कौशल ने 134 रन देकर पांच जबकि मध्यम गति के गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 98 रन के देकर तीन विकेट लिये.

 
 
Don't Miss