दिल्ली डेयर डेविल्स की लगातार तीसरी हार

दिल्ली डेयर डेविल्स की लगातार तीसरी हार

वार्नर और जुनेजा ने इसके बाद पारी को संभाला. वार्नर ने हरभजन और प्रज्ञान ओझा पर छक्के मारे जबकि जुनेजा ने जानसन पर लगातार दो चौके मारे. वार्नर और जुनेजा ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 84 रन तक पहुंचाया लेकिन टीम को अंतिम 10 ओवर में 126 रन की दरकार थी. वार्नर इसके बाद रन गति बढ़ाने के दबाव में पैवेलियन लौटे. उन्होंने पोलार्ड पर चौके के साथ 34 गेंद में आईपीएल-6 का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा लेकिन अपने हमवतन आस्ट्रेलियाई पेसर जॉनसन की गेंद पर रायुडू को कैच दे बैठे. उन्होेंने 37 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के मारे. पोलार्ड ने जीवन मेंडिस (00) को अपनी ही गेंद पर लपककर दिल्ली को चौथा झटका दिया जबकि ओझा ने इरफान पठान (10) को पैवेलियन भेजा. मलिंगा ने केदार जाधव (01) को अपनी ही गेंद पर लपका. दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 84 रन की दरकार थी और उसके लिए यह लक्ष्य असंभव साबित हुआ. जुनेजा के 49 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होने के साथ दिल्ली की रही सही उम्मीद भी टूट गई. उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे. मोन्रे मोर्कल नौ गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

 
 
Don't Miss