Pix: पल्लीकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में

दीपिका पल्लीकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में, घोषाल और चिनप्पा चमके

कोर्ट पर मिली सफलताओं ने पल्लीकल को विस्पा रैंकिंग के शीर्ष 10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनने में मदद की. वह न्यूयार्क में टूर्नामेंट आफ चैम्पियंस के फाइनल, विश्व ओपन के शीर्ष आठ, आस्ट्रेलियन ओपन (गोल्फ टूर्नामेंट) के सेमीफाइनल में पहुंची, इसके साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया. जिससे यह वर्ष उनके लिये शानदार रहा.

 
 
Don't Miss