शूटिंग में जीतू राय को गोल्ड, गुरपाल को मिला सिल्वर

 CWG में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा जारी, जीतू राय को गोल्ड और गुरपाल को मिला सिल्वर

राय ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए 194.1 अंक के साथ अपना पहला पदक जीता. गुरपाल ने 187.2 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया जो उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली तीसरे स्थान पर रहे. नेपाल में जन्में राय ने पिछले महीने विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और 50 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता था. वह पहली सीरीज के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन वापसी करने में सफल रहे और फिर हर सीरीज के बाद शीर्ष पर रहे. इससे पहले 2006 और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में अलग स्पर्धाओं में चार-चार पदक जीतने वाले नारंग केवल 0.7 अंक के अंतर से ऑस्ट्रेलिया के वारेन पोटेंट से स्वर्ण पदक गंवा बैठे.

 
 
Don't Miss