Pics:'Final में पहुंचने की उम्मीद'

धोनी ने आगामी सत्र के लिए टीम के प्रायोजक नाइकी द्वारा तैयार की गयी टीम की नयी वनडे किट के अनावरण के मौके पर कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से 2011 का अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे. लेकिन वातावरण में बदलाव महत्वपूर्ण होगा और हमें उसी के अनुरूप खेलना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे कोई भी (क्रिकेट) प्रारूप हो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया में क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ आयोजन स्थलों में से एक है. हमने पिछले कुछ सालों में वनडे प्रारूप में जैसा भी प्रदर्शन किया हम उससे बेहतर प्रदर्शन को अपना लक्ष्य बनाएंगे और उम्मीद है कि हम 29 मार्च को यहां होने वाले विश्व कप के फाइनल में दोबारा उतरेंगे.’’ ऑस्ट्रेलिया में अगले दो महीने से अधिक समय वनडे क्रिकेट के रंग में रंगा होगा जिसकी शुरूआत मेजबान टीम और भारत एवं इंग्लैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से होगी जिसके बाद अगले महीने विश्व कप शुरू होगा. त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत का पहला मुकाबला एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया से होगा जबकि टीम इंडिया के विश्व कप अभियान की शुरूआत 15 फरवरी को एडीलेड में होगी जहां भारत और पाकिस्तान पूल बी के अपने पहले मुकाबले में आमने सामने होंगे.

 
 
Don't Miss