Pics: ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग

  ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में स्टोक्स ने लगायी लंबी छलांग, कोहली दसवें स्थान पर बरकरार

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लार्डस टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद आईसीसी जो रैंकिंग जारी की है उसमें कोहली शीर्ष दस में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके बाद मुरली विजय (24वें), चेतेश्वर पुजारा (25वें) और अजिंक्य रहाणे (26वें) का नंबर आता है. स्टोक्स ने 92 और 101 रन की दो लाजवाब पारियां खेली. इसके अलावा उन्होंने आखिरी तीन 38 रन देकर तीन विकेट भी लिये. इससे उन्हें न सिर्फ मैन आफ द मैच चुना गया बल्कि उन्हे रैंकिंग में भी काफी फायदा पहुंचा. तेईस वर्षीय स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में 27 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं. गेंदबाजों की सूची में वह चार पायदान आगे 51वें और आलराउंडरों के वर्ग में 12 पायदान ऊपर 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं. तीनों वर्गों में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.

 
 
Don't Miss