मोदी ने किया दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन

रंगारंग समारोह में मोदी ने दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन का ऐलान किया

खेल वर्ग में खेलों के ध्वज की डिजिटल लाइटिंग आकषर्ण का केंद्र थी. भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया खेलों की मशाल को गगन नारंग, मोनालिसा बरूआ, भोगेर बरूआ, रानी रामपाल, कृष्णा पूनिया और अंजू बाबी जार्ज से लेकर आये . डिजिटल लाइटिंग के बाद आतिशबाजी की गई . उद्घाटन समारोह दो घंटे 45 मिनट तक चला.

 
 
Don't Miss