- पहला पन्ना
- खेल
- कोलंबिया ने यूनान को 3-0 से रौंदा

कोलंबिया ने इस बीच थोड़ी ढिलाई बरती जिससे यूनान की टीम ने वापसी की कोशिश की. विश्वासिलियोस टोरोसिडिस ने शानदार मूव बनाया और गेंद थियोफानिस गेकास की ओर बढ़ाई. गेकास के हेडर ने विरोधी गोलकीपर को तो छका दिया लेकिन गेंद बार से टकराने के बाद बाहर आ गई. कोलंबिया ने इसके बाद मैच का अंत एक और गोल के साथ किया. इस बार हीरो मोनाको के युवा स्टार रोड्रिगेज रहे जिन्होंने अपने बायें पैर से गेंद को गोल में पहुंचाया.
Don't Miss