चंद्रपॉल ने लिया संन्यास

PICS: चंद्रपॉल ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर काबिज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने पदार्पण के 22 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रि केट को अलविदा कह दिया है. इस 41 वर्षीय पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 11867 रन बनाये जो वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले ब्रायन लारा की रन संख्या से केवल 86 रन कम है. उन्होंने शुक्रवार को संन्यास लेने की घोषणा की. बायें हाथ के इस जुझारू बल्लेबाज ने 1994 में गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की. उन्होंने तब शतक जमाया और वेस्टइंडीज ने वह मैच पारी और 44 रन से जीता था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही पिछले साल मई में बारबाडोस में खेला था. वेस्टइंडीज ने इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करायी थी. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड कैमरुन ने खेल में अतुलनीय योगदान देने के लिए चंद्रपॉल की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी.

 
 
Don't Miss