PICS: भारत के सामने सीरीज बराबरी की चुनौती

PICS: भारत के सामने सीरीज में बराबरी की कठिन चुनौती

लॉर्डस पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारत को साउथम्पटन और मैनचेस्टर में शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी. अब श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ी भारतीय टीम के सामने हार को टालने की बड़ी चुनौती है. भारत के बल्लेबाज लगातार नाकाम रहे हैं और गेंदबाजी में भी धार नहीं दिखी जिससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया. भारत के लिये अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आखिरी टेस्ट के लिये फिट हो गए हैं. टीम प्रबंधन के सामने चयन की दुविधा यह है कि खराब फार्म से जूझ रहे रविंद्र जडेजा को चुने या बेंच स्ट्रेंथ को आजमाये. पिछले दो टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. विराट कोहली और चेतेर पुजारा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं. टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा के पास यह आखिरी मौका है और कोहली को भी खराब फार्म से उबरना होगा. टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर भी दबाव में हैं और उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी. लार्डस पर जीत के सूत्रधार रहे ईशांत की वापसी से गेंदबाजी मजबूत हुई है. वह टीम में पंकज सिंह की जगह लेंगे चूंकि वरूण आरोन अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे हैं.

 
 
Don't Miss