Photos:लंका को रौंद फाइनल में भारत

Photos: लंका को रौंद फाइनल में भारत

जयवर्धने और कप्तान मैथ्यूज ने पारी को संभाला. मैथ्यूज ने इशांत पर लांग आन पर छक्का जड़ा. विकेटकीपर कप्तान धोनी पारी के 24वें ओवर में अपने वनडे कैरियर में केवल दूसरी बार गेंदबाजी करने उतरे. उन्होंने दूसरी गेंद पर ही जयवर्धने को पगबाधा आउट किया लेकिन रैफरल पर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया क्योंकि गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी थी. जयवर्धने और मैथ्यूज ने 32वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

 
 
Don't Miss