मोर्गन के छक्के से जीता इंग्लैंड

PHOTOS: मोर्गन के छक्के से जीता इंग्लैंड

मेजबान टीम की ओर से युवराज सिंह ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज नहीं चल पाया. इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 51 रन की दरकार थी. धोनी ने अवाना को गेंदबाजी में वापसी कराई मगर चावला ने समित पटेल का कैच छोड़ दिया जिन्होंने खाता भी नहीं खोला था. डिंडा ने हालांकि जल्द ही पटेल को पवेलियन भेज दिया जिन्होंने नौ रन बनाए. मोर्गन ने इसके बाद डिंडा पर छक्का जड़ा जबकि जोस बटलर (सात गेंद में नाबाद 15) ने अवाना पर चौका और छक्का जड़कर टीम की राह आसान की. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में नौ रन की दरकार थी और मोर्गन ने उसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

 
 
Don't Miss