टेलर की चाहत जीत से हो विदाई

 ब्रेंडन टेलर की ख्वाहिश जीत के साथ हो विदाई

जिम्बाब्वे के कार्यवाहक कप्तान ब्रेंडन टेलर ने कहा है कि उनकी टीम में संघर्ष करने की क्षमता है और वह भारत के खिलाफ शनिवार को जीत हासिल कर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को शानदार तरीके से अलविदा कहना चाहेंगे. 29 वर्षीय टेलर भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने नाटिंघमशायर के साथ तीन वर्ष तक खेलने का अनुबंध किया है. उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे लगता है कि जिम्बाब्वे की टीम में पर्याप्त गहराई है. टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़यिों की मौजूदगी के साथ ही युवाओं का भी अच्छा मिश्रण है इसलिए मेरी कमी टीम को नहीं खलेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि टीम का भविष्य उज्जवल होगा."

 
 
Don't Miss