मेकैनिक बने सचिन तेंदुलकर

PICS : BMW के संयंत्र में मेकैनिक बने सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के दिग्गज कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर गुरुवार को चेन्नई स्थित सिंगापेरूमलकोइल में जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू की निर्माण केंद्र के एक कारखाने में कार मेकैनिक के रूप में नजर आए. उन्हेंने बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज की इस कार का इंजन और ट्रांसमिशन को खुद अपने हाथ से कसा और संभवत: कंपनी इस एकमात्र कार को 'तेंदुलकर संस्करण' के रूप में उतारे. तेंदुलकर ने ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो मेरी ईच्छा थी एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदने और चलाने की. तेंदुलकर ने अपने हाथ में बोल्ट कसने का पाना लिया और कार के प्रॉपेलर शाफ्ट के इंजन को कसा.

 
 
Don't Miss